उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को खाद एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है:सुर्य प्रताप शाही

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को खाद एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है:सुर्य प्रताप शाही

 


 


उत्तर प्रदेश के कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा की राज्य के सभी 75 जनपदों में 6 लाख 89 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया है, जिसमें 5000 साधन सहकारी समितियों पर 67 हज़ार मीट्रिक टन तथा निजी फुटकर 40 हज़ार विक्री केंद्रों पर 2 लाख 80 हज़ार मीट्रिक टन 18 अगस्त तक विक्री के लिए उपलब्ध रही है। किसी भी जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है।खरीफ वर्ष 19 में 17 अगस्त तक 15 लाख 16 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया किसानों में वितरित हुई थी। जिसके सापेक्ष इस वर्ष 17 अगस्त तक 20 लाख 42 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया किसानों में वितरित की जा चुकी है, जो गत वर्ष की तुलना में 5 लाख 36 हज़ार मीट्रिक टन अधिक है। जो 33% से अधिक हैं। आज बाराबंकी, सुल्तानपुर, उन्नाव में रेल की एक रैक लग चुकी है। कल लखनऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, गोरखपुर में यूरिया की एक रैक लग जाएगी। 31 अगस्त तक विभिन्न जनपदों में 30 रैक यूरिया पहुँचाने की व्यवस्था की जा चुकी है। 


यूरिया की मांग को देखते हुए सहकारिता विभाग को प्री पोजिशन के स्टाक की रिलीज सीमा 33% मात्रा के स्थान पर 50% करने के निर्देश दिए ताकि सहकारी समितियों में पर्याप्त उपलब्धता हो सके। सभी जनपदों में काला बाजारी और जमाखोरो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 


इसलिए किसान भाई अफवाहों पर ध्यान न दें। केंद्र और राज्य सरकार आपके साथ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ