उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब राज्य के कैबिनेट मंत्रियों को अपनी चपेट में ले रहा है. रविवार को योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लखनऊ दौरे के वक्त महेंद्र सिंह उनके साथ रहे थे. आपको बता दें कि शिवराज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। शिवराज लाल जी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ आये थे। शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद से ही महेंद्र सिंह अपने घर में पृथक वास में थे, बाद में तबियत खराब होने के बाद उन्होंने परीक्षण करवाया था और वे SGPGI में भर्ती हो गये।
0 टिप्पणियाँ