थाना क्षेत्र के अरुई गांव में एक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह परिवारीजनों ने शव देखा तो चीख पड़े। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोठी थाना क्षेत्र के अरुई गांव निवासी बाबूलाल (35) पुत्र कुंवर बहादुर सोमवार की सुबह जब देर तक अपने कमरे से नहीं निकला तो परिवारीजन उसे जगाने कमरे में गए वहां बाबूलाल का शव फंदे पर लटका हुआ था।चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि रविवार की रात 9:00 बजे खाना खाने के बाद बाबूलाल अपने कमरे में गया था। इसके बाद क्या हुआ उन लोगों को कोई जानकारी नहीं है। थानाध्यक्ष शैलेश यादव ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ