जल निकासी को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सौंपा ज्ञापन 

जल निकासी को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सौंपा ज्ञापन 


मितौली खीरी:कस्बा मितौली के वार्ड नंबर छे के निवासियों ने उप जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी मितौली को सौंपा जिसमें कहा गया है कि जल निकासी की समस्या से लोगों के घरो व रास्तों में पानी भरा हुआ है जिससे घर से निकलना मुश्किल है।


कस्बा मितौली में जलभराव व गंदगी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर छे के लोगों ने एकत्र होकर उप जिलाधिकारी मितौली के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी मितौली को दिया गया कस्बे के लोगों ने बताया जलभराव की बहुत बड़ी समस्या है ।अभी कुछ समय पहले बरसात हुई थी जिससे कस्बा वासियों के घरों में पानी भर गया था लोगों ने सड़क के किनारे रहकर गुजर बसर की अब भी पानी निकासी समस्या से निजात नहीं मिली है पानी निकासी हेतु नाला बना हुआ है लेकिन कुछ लोगों ने स्वार्थ वश उसे पाटकर फसल खड़ी कर रखी है जिससे पानी नहीं निकलना पा रहा है गंदा जल भरने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है कस्बे के लोग गढी पर रहकर अपने बच्चों का पालन पोसण कर रहे हैं इस अवसर पर गयादीन, बिजय कुमार,शिवसागर लाल ,सुधीर मौर्य ,सुमन मौर्य, अशोक कुमार, कुलदीप कुमार, दीपेंद्र कुमार, असलम ,पवन कुमार ,शिवशेखर, छविनाथ, परवेज खान ,रामदेव सहित समस्त ग्राम व वार्ड के निवासी मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ