इटावा :द पिज़्ज़ा हॉउस नुमाइश रोड, इटावा की अपार सफलता के बाद इटावा जनपद में ही पिज्जा हाउस की एक और नवीन ब्रांच का बाबा किंग मॉल, विजय नगर, इटावा (लाइन पार क्षेत्र) में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव द्वारा उदघाटन किया गया । सांसद तेज प्रताप का द पिज़्ज़ा हॉउस की पूरी टीम ने भव्य स्वागत किया I द पिज़्ज़ा हॉउस के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक यादव ने बताया कि द पिज़्ज़ा हॉउस, जनपद में बच्चों और युवाओं में बहुत ही लोकप्रिय है, और ये इसकी तीसरी ब्रांच है I उन्होंने आगे बताया कि फ़ास्ट फ़ूड को कम समय, क्वालिटी युक्त व हाइजीन के साथ लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ही शहर के दूसरी तरफ इस ब्रांच को खोला गया है ।
बहुत जल्दी ही द पिज़्ज़ा हॉउस की नई ब्रांच मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद और फिर कन्नौज में भी शुरू की जायेगी I इस अवसर पर वेदव्रत गुप्ता, लाल जी दुबे, राजवीर बाबा, डॉ विकास यादव, आनन्द यादव टंटी, वीरेंद्र यादव, ब्रजेन्द्र सिंह, रेहान, आलोक, अजयपाल, सौरव पाठक, प्रबल,सत्यपाल, सुशील राजपूत, केशव दासवानी, सचिन यादव, दिलीप यादव बबलू ब्रजेन्द्र यादव और अमित, निर्मल,,आशू, पवन मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ