Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

जंगल से काटकर लाई गईं लकड़ियों को वन विभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया बरामद


पलियाकलां-खीरी:जंगल से अवैध तरीके से काट कर लाई गईं लकड़ियों को वन विभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापे मार कार्रवाई के दौरान बरामद कर लिया।


कोरोना संक्रमण को लेकर मार्च माह से बंद चल रहा दुधवा का पर्यटन का सत्र बारिश के सीजन में पूरी तरह सैलानियों के आवागमन पर विराम लगा देता है। बारिश के सीजन में लगातार वन विभाग की टीम हाथियों, वाहनों व पैदल गस्त कर वन संपदा एवं दुधवा में वास करने वाले दुर्लभ वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर गस्त में जुटी रहती है। इन दिनों में दुधवा जंगल व उसमें विचरण करने वाले दुर्लभ वन्यजीवों पर शिकारियों का साया मंडराने लगता है। गस्त कार्य होने के बावजूद भी शिकारी व लकड़ कट्टे छुटपुट वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। इसी क्रम में जंगल से अवैध ढंग से काट कर लाई गई लकड़ियों की सूचना पर बनकटी रेंजर आलोक शर्मा ने एसएसबी के जवानों के साथ भूड़ा गांव के एक ग्रामीण के वहां छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम को जंगल से काटकर लाई गई लकड़ियां बरामद हो गईं। टीम ने मामले की जांच के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments