केजीबीवी एसोसिएशन की अराधना अध्यक्ष, ललित कुमारी बनीं महामंत्री

केजीबीवी एसोसिएशन की अराधना अध्यक्ष, ललित कुमारी बनीं महामंत्री


कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बैठक में अराधना को अध्यक्ष और ललित कुमारी को महामंत्री चुना गया।


पलियाकलां-खीरी:सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष ऋतु गुप्ता के निर्देशन पर जिला स्तरीय एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद आवासीय विद्यालयों के स्टाफ ने सर्वसम्मति से वार्डेन अराधना शुक्ला को अध्यक्ष व ललित कुमारी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त महिला पदाधिकारियों को समस्त स्टाफ ने मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी।


जानकारी देते हुए पलिया के मरुआ पश्चिम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन ललित कुमारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष ऋतु गुप्ता के निर्देशन पर जिला कमेटी का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों स्टाफ की मौजूदगी में सर्वसम्मति से आराधना शुक्ला को अध्यक्ष व ललित कुमारी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने बताया कि संरक्षक पद की जिम्मेदारी वार्डेन ऊषा को सौंपी गई है। इसके अलावा वार्डेन सविता श्रीवास्तव, निशी पांडे, पूर्णिमा सिंह, माया सिंह, क्षमा तिवारी को जनपदीय कार्यकारिणी समिति के अन्य पदों के लिए चुना गया है। शिक्षिकाओं में रंजीता, रंजना, अस्मिता, निशा, प्रज्ञा आदि को भी विभिन्न पदों का कार्यभार सौंपा गया है। बैठक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार की देखरेख में संपन्न हुई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ