जनपद कुशीनगर के छितौनी में नाबालिग के साथ शादी कर अपने साथ ले जा दूसरे जनपद के लोगों के चंगुल से हनुमानगंज पुलिस ने छुड़ा लियानाबालिग के साथ शादी कर अपने साथ ले जा दूसरे जनपद के लोगों के चंगुल से हनुमानगंज पुलिस ने छुड़ा लिया। नाबालिग दुल्हन को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया। उसे ले जा रहे आरोपी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की के पिता की मृत्यु पहले हो चुकी है।
मां ने रजामंदी से बरेली जनपद में शादी तय कर दी। बरेली से आए दूल्हे के साथ बुधवार की रात में लड़की की शादी कर दी गई। बृहस्पतिवार को दूल्हा व उसके परिजन लड़की को लेकर बरेली लौट रहे थे कि हनुमानगंज पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी करके ले जाने के आरोप में पनियहवा तिराहे के पास लड़की को रोक कर लिया। मौके से दूल्हा व उसके परिजन फरार हो गए। पुलिस ने नाबालिग होने के चलते लड़की को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। अभी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
प्रभारी एसओ विकास सिंह ने बताया
लड़की को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ