शाहजहांपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थाना कांट क्षेत्र के गढ़ी पश्चिमी की रहने वाली प्रेमवती अपनी बेटी प्रियंका के साथ लखीमपुरखीरी के थाना पसगवां क्षेत्र अंतर्गत गांव सल्लिया में अपने मायके जाने को शाहजहांपुर आये थे। दोनो रोडवेज के पास रेलवे क्रासिंग के पास से होकर निकल रहे थी। इसी दौरान महाकाली होटल के पास ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पार करते वक्त अचानक मालगाड़ी आ गई। दोनो मां-बेटी संभल पाते उससे पहले ही मालगाड़ी की चपेट में आकर दोनो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मालगाड़ी के चालक ने मेमो दिया। जिसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लोगो की भीड़ लग गईं। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ