अमेठी :आज जामों रोड स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट तथा जिलाधिकारी आवास का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट में मिट्टी की पटाई, टाइल्स की फिटिंग, सडक निर्माण, बाउडीवाल निर्माण की गुणवत्ता को जॉचा। इसके उपरांत निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर जानकारी लिया, जिस प्रकार कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि धना अभाव के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है, कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी आवास व कलेक्ट्रेट के ए ब्लॉक के कार्य को पहले पूर्ण करने के लिए धनराशि आवंटन हेतु पत्र भेजा निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लायें व निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का सर्वोच्च प्रथमिकता के साथ अनुपालन किया जाय। 10.40 करोड रूपये की लागत से बन रहे निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट तथा 5.38 करोड रूपये की लागत से निर्माणाधीन जिलाधिकारी आवास का निरीक्षण किया। उक्त निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस निर्माण खण्ड फैजाबाद द्वितीय के द्वारा कराया जा रहा है। निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर एवं जिलाधिकारी आवास में मिट्टी भरवाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राकेश चौधरी सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ