स्टांप विक्रेता का बैग जिसमें स्टांप पेपर और रुपए थे, अज्ञात बदमाशो ने छीन कर हो गए फरार 

स्टांप विक्रेता का बैग जिसमें स्टांप पेपर और रुपए थे, अज्ञात बदमाशो ने छीन कर हो गए फरार 


 


गौरीबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरी बाजार हाटा मार्ग स्थित चोरखरी ढाले के समीप एक स्टांप विक्रेता का बैग जिसमें स्टांप पेपर और रुपए थे, अज्ञात बदमाश छीन कर फरार हो गए ।


 गौरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरखरी गांव.के रहने वाले रामवृक्ष मद्धेशिया (65) हाटा तहसील में स्टांप बेचने का काम करते है।रोज की भाति हाटा से अपने घर बखरा पहुंचे तो टैंपू से उतरने के बाद घर की ओर जाने लगे , अभी बखरा से वह चोरखरी ढाला पर पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीन कर गौरी बाजार के तरफ फरार हो गये ,उक्त घटना की जानकारी जब पुलिस के उच्च अधिकारियों को पता चली तब घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित व्यक्ति के बयान लेकर उचित कार्रवाई करने को निर्देशित किया और जल्द से जल्द इस घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए।


पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में दिए गए तहरीर के अनुसार बैग में लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद और तकरीबन पाँच लाख के स्टांप से भरा बैग अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीना गया है ।वहीं इस घटना पर गौरी बाजार थाना प्रभारी अश्वनी कुमार राय ने बताया की पीड़ित व्यक्ति द्वारा मिली तहरीर के आधार पर जाँच की जा रही है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ