विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत डीएम ने किया प्रशिक्षित दस्तकारो एवं कारीगरों को प्रदान किए प्रमाण पत्र एवं टूलकिट एनआईसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत डीएम ने किया प्रशिक्षित दस्तकारो एवं कारीगरों को प्रदान किए प्रमाण पत्र एवं टूलकिट एनआईसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम


लखीमपुर खीरी:गुरुवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एवं जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षित दस्तकार एवं कारीगरों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र टूलकिट एवं मुद्रा योजना अंतर्गत स्वीकृत प्रमाण पत्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।


एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कुम्हार, सुनार, मोची, हलवाई, बढ़ाई ट्रेड के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, टूलकिट एवं मुद्रा योजना अंतर्गत 05 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किए। इस मौके पर डीएम ने समस्त प्रशिक्षण एवं लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।


उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय दस्तकारों एवं पारंपरिक कारीगरों को अपनी दस्तकारी एवं कला को उन्नयन के उद्देश्य से कौशल अभिवृद्धि एवं विकास हेतु छह दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण एवं टूल किट उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा प्रशिक्षण एवं टूल किट का कार्य संपादित किए जाने हेतु एएफसी नामक संस्था को करदाई संस्था के रूप में निर्धारित किया गया है संस्था द्वारा 250 परीक्षार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ