युवा कांग्रेस इटावा ने कृषि बिल के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस इटावा ने कृषि बिल के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

 



इटावा : उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चंद्र मोहन तिवारी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने इटावा कलेक्ट्रेट पर कृषक उत्पादक व्यापार एवं वाणिज्य विधेयक 2020 बिल पास किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया वहीं वह संबंधित ज्ञापन महामहिम राज्यपाल भारत सरकार के लिए इटावा के नगर मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र मिश्रा को सौंपा। उन्होंने कहा यह एक किसान विरोधी बिल है इससे बड़ी कंपनियों को इन कृषि जिंसों के भंडारण की छूट मिल जाएगी जिससे उद्योगपति किसानों पर अपनी मनमर्जी थोप सकेंगे इस कानून को भारतीय खाद एवं कृषि व्यवसाय पर हावी होने की इच्छा रखने वाले बड़े उद्योगपतियों के अनुरूप बनाया गया है यह किसानों की मोलतोल की शक्ति को कमजोर करेगा।इसके अलावा बड़ी निजी कंपनियां निर्यातकों एवं थोक विक्रेताओं और प्रोसेसर को इससे कृषि क्षेत्र में बढ़त मिल सकती है।


 इससे उद्योगपति किसानों पर अपनी मनमर्जी मूल्य देकर फसील खरीदेंगे जिससे किसानों का काफी नुकसान होगा यह कानून किसान विरोधी काला कानून है यह बिल किसानों के फायदे के लिए नहीं है युवा कांग्रेस किसानों की आवाज उठाते हुए इस बिल को वापस लिए जाने को मांग करती है अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों का समर्थन करते हुए सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर युवा कांग्रेस इटावा जिला उपाध्यक्ष शोजब रिज़वी ,बाबूअली ,ऋत्विक तिवारी आयुष कुमार ,राहुल पाल आदि कई युवा मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ