Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

अपरिहार्य कारण वश रामलीला कमेटी द्वारा सिर्फ झंडारोहण और राजतिलक होगा, शेष कार्यक्रम स्थगित


गोला गोकर्णनाथ- खीरी: शताब्दी पार कर चुकी पौराणिक ऐतिहासिक श्री राम लीला कमेटी इस बार सिर्फ दो कार्यक्रम करेगी शेष कार्यक्रम कमेटी द्वारा बुलाई बैठक में निर्णय लेते हुए कहा गया है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन विलंब से मिलने तथा संक्रमण काल के चलते अव्यवस्थित व्यापार व अन्य कारणों से की कमेटी द्वारा सिर्फ झंडारोहण गणेश पूजन पूरे नगर में भ्रमण कर श्रीराम लीला मेला मैदान स्थित मंच पर आयोजित होगा उसके उपरांत पूर्वी दीक्षिताना खुटार रोड स्थित श्री राम लीला मंदिर भवन ने श्री राम का राजतिलक कार्यक्रम आयोजित होगा शेष सभी कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए कमेटी अध्यक्ष जनार्दन गिरि महामंत्री राजेश आनंद मिन्नी ने बताया। इस मौके पर कमेटी के लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments