Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न 


एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आम-जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ की गुणवत्ता को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही यथा निरीक्षण करें। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासनः-स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध यथा सम्भव विधिक कार्यवाही सम्पादित की जाये।


खाद्य पदार्थोें एवं औषधियों में मिलावट और अधोमानकता के प्रति उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दिये जाने हेतु महत्वपूर्ण सूचना एवं तथ्यों को प्रसारित किया जाये। व्यापार मण्डल द्वारा विभाग के साथ सहयोग कर कैम्प के माध्यम से खाद्य कारोबारकर्ताओं के पंजीकरण कराने में मदद की जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मदन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग, डीआईओएस मिथिलेश कुमार, डीपीओ संजय सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments