करोड़ों खर्च के बावजूद ग्राम पंचायतों में मूलभूत समस्याएं जस की तस- ऋषि संतोष

करोड़ों खर्च के बावजूद ग्राम पंचायतों में मूलभूत समस्याएं जस की तस- ऋषि संतोष


गोला गोकर्णनाथ-खीरी । भाजपा समर्थित मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन मनरेगा राष्ट्रीय कार्यालय ग्राम सकेथू में संबोधित करते हुए कहा कि जानकारी होने के बावजूद तक कोई सक्षम अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा। श्री शर्मा ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले है जिन जिन क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान पद की सीट वर्षों से सामान्य व बैकबर्ड रही है


उन क्षेत्रों में हरिजन सीट की जाए। जिन जिन क्षेत्रों में हरिजन व सामान्य सीट वर्षों से रही है उन जगह पर बैकवर्ड सीट की जाए। पूरे भारत में किसानों को किसान सम्मान का लाभ पात्रो को नहीं मिल पा रहा है । सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाया जाए ग्राम पंचायत सकेथू में मुसलमानों के लिए इस्लामी स्कूल सरकार दारा बनवाए जाए । ग्राम सकेथू के जूनियर हाई स्कूल का उच्चीकरण करके कन्या हाई स्कूल बनाया जाएअथवा अलग से लड़कियों के लिए कन्या इंटर कॉलेज बनाया जाए । यहां 10 -15 किलो मीटरके दायरे तक कोई इंटर कॉलेज नहीं है इस लिए यहां को लड़किया आगे की पढ़ाई पढ़ नहीं पा रही है । न्याय पंचायत भल्लिया में कोई पशु चिकित्सालय नहीं है ग्राम सकेथू में पशु चिकित्सालय बनवाया जाए । हरिजनो के लिए हरिजन छात्रावास बनाया जाए गांव में हिंदुओं के लिए कोई मरघट नहीं है गांव के उत्तर तरफ और दक्षिण तरफ दो मरघट बनाया जाए तथा ग्राम सकेथू के कब्रिस्तान की चारों तरफ बाउंड्री कराई जाय जबसे सकेथू गाव की चकबंदी हुई है गाव सकेथू की खतोनी कंप्यूटर में फीड नहीं है किसानों के ग्रीन कार्ड नहीं बन पा रहे है किसान व गरीब लोग परेशान है । इस लिए 15 दिन के अंदर ग्राम सकेथू की खतोनी फीड की जाए गाव सकेथू में शिविर लगाकर वरासत की जाए भारत के 40 करोड़ मजदूर मिस्त्री को ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर बिना 90 दिन की बाध्यता के


 श्रम विभाग में पंजीकृत किया जाए विशेष तौर से पता चला है राजस्व ग्राम कोडरी जमालपुर में ग्राम प्रधान मनोज मिश्रा ग्राम समाज की जमीन पट्टा करने के लिए 36 हजार रूपए लिया है । जो भी चक रोड व ग्राम समाज की जमीनें छूटी है उन्हें मनोज मिश्रा ने बाहुबलियों को ठेका पर दे रखा है । धरना के तीसरे दिन राष्ट्रीय मनरेगा कार्यालय सकेथू में जिला अधिकारी खीरी के माध्यम से यसस्वी प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ