किसान ने भट्ठा संचालक पर खेत से अवैध खनन का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग

किसान ने भट्ठा संचालक पर खेत से अवैध खनन का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग


जमुनहा-श्रावस्ती। तहसील जमुनहा क्षेत्र में भट्ठा संचालकों पर लगातार अवैध खनन का आरोप लगता आ रहा है। भट्ठा मालिकों के द्वारा बिना अनुमति व किसांन से एग्रीमेंट कराए बगैर कृषि योग्य भूमि से जबरन मिट्टी खनन का मामला लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला थाना सोनवा क्षेत्र के लक्षमन नगर में संचालित एक ईंट भट्ठा से सामने आया है। जहाँ पर एक किसान ने भट्ठा संचालक पर खेत से अवैध खनन का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।


सोनवा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी किसान पोपल पुत्र महादेव ने लक्षमन नगर में संचालित एक ईँट भट्ठा के मालिक पर आरोप लगाया कि भट्ठा मालिक बिना उसके अनुमति के ही जबरिया उसके खेत से जेसीबी द्वारा मिट्टी निकाल रहे हैं। जिससे उसका खेत खराब हो रहा है। उसने जब अवैध खनन करने से रोका तो भट्ठा मुंशी ने उसे व इसके लड़के को लात मूका थप्पड़ से मारा पीटा तथा जान से मारकर गड्ढे में गाड़ देने का धमकी दिया। पीड़ित किसान ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है। इस सन्दर्भ में किसान ने बताया दबंग भट्ठा मालिक भट्ठा के आसपास चक मार्गों का मिट्टी खनन कर उसका अस्तित्व तथा आसपास के खेतों की सीमा भी खत्म कर दिया है। पीड़ित ने एसपी व जमुनहा एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ