Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर /खड्डा :दरवाजे पर बकरी की बच्चा चली जाने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला को बुरी तरह हुई चोटिल

पनियहवा, कुशीनगर :खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करदह के ठाकुर टोला में गुरुवार की सुबह दरवाजे पर बकरी की बच्चा चली जाने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला को बुरी तरह चोटिल हो गयी। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस मामला को शांत करते हुए चोटिल महिला को सीएचसी तुर्कहा भेज दी है। पिडित पक्ष के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर ली है , वही चिकित्सक ने गम्भीर रुप से चोटिल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 


 उक्त थाना क्षेत्र के ग्रामसभा करदह के ठाकुर टोला निवासी जलेबू नेशा की बकरी पड़ोसी फातमा के दरवाजे पर चली गयी , जिस पर गाली देने लगे , फिर फातमा की बकरी जलेबू नेशा के दरवाजे पर जाने के बाद गाली गलौच शुरु हो गयी। फिर मार- पीट में तब्दिल हो गया। जिसमें जलेबू नेशा (44 वर्ष) व दूसरे पक्ष से फातमा को चोट आयी। मुकामी पुलिस दोनों पक्षों के चोटिलों को सीएचसी तुर्कहा भेजते हुये मेडिकल करायी , वही तहरीर के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई में जुटी गयी है।   


  इस सम्बन्ध में एस एच ओ खड्डा रामकृष्ण यादव ने कहा कि पिडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments