मिशन शक्ति अभियान के 6वें दिन महिलाओं को सुरक्षा सम्मान तथा स्वांवलम्बन के प्रति जागरूकता के लिए जिले भर में किए कार्यक्रम, महिलाओं व छात्राओं को उनकी सुरक्षा के दिए गए टिप्स 

मिशन शक्ति अभियान के 6वें दिन महिलाओं को सुरक्षा सम्मान तथा स्वांवलम्बन के प्रति जागरूकता के लिए जिले भर में किए कार्यक्रम, महिलाओं व छात्राओं को उनकी सुरक्षा के दिए गए टिप्स 


कन्नौज। मिशन शक्ति अभियान के 6वें दिन महिलाओं को सुरक्षा सम्मान तथा स्वांवलम्बन के प्रति जागरूकता के लिये गुरुवार को जिले भर में कार्यक्रम किए गए। जिसमें महिलाओं व छात्राओं को उनकी सुरक्षा के टिप्स दिए गए।


अभियान के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनता इण्टर कालेज जसोदा में छात्राओं एवं महिलाओं को जानकारी दी गई कि महिलाओं तथा बच्चों पर हो रहे अपराधों पर हमारे देश में अलग कानून बनाए गए हैं। जिन पर तत्परता के साथ कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के तहत एंटी रोमियों स्क्वाड द्वारा तहसील छिबरामऊ, गुरसहायगंज, ठठिया, तालग्राम, गोमती देवी गर्ल्स इण्टर कालेज कन्नौज, हजेला इण्टर कालेज तालग्राम, सरदार पटेल इण्टर कालेज कचाटीपुर-इन्दरगढ़, बस स्टाप कन्नौज में अभियान के बारे में बताया गया। टोल फ्री नम्बर 102, 108, 112, 1076 के बारे में अवगत कराते हुए पुलिस सहायता हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यू.पी. 112, आपरेशन कवच के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि बेटियों के अच्छे भविष्य तथा समाज में उनकी स्थिति को सुदृढ़ करने के लिये जरूरी है कि बेटों को अच्छे संस्कार दिए जाएं। तथा बेटों और बेटियों को एक जैसी परवरिश की जाए। जिस दिन हम बेटियों के प्रति होने वाले अपराधों के खिलाफ खुलकर आवाज उठायेगें तथा अपनी बेटियों और बेटों को बराकर समझेगें उस दिन बेटियों के खिलाफ होने वाले अपराध/घटनायें खुद ही कम हो जाएंगी।


मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिले के सभी स्कूलों, ग्रामों, विकास खण्डों, तहसीलों में मिशन शक्ति के अन्तर्गत विधिवत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा प्राथमिक विद्यालयों में रैलियों को निकालकर ग्रामवासियों को बेटी-पढाओं एवं बेटी बचाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूक भी किया गया। सूचना विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, एलईडी वैन और पोस्टर-बैनर के माध्यम से मिशन शक्ति अभियान का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ