Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

नगर निगम की मिली भगत से कटा 100 वर्ष पुराना पेड़, निगम सो रहा मोहल्ले वालों ने कराई FIR


थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला भाटनटोला स्थित मोहम्मद अली मार्केट में 'फ्रेंड्स शू स्टोर' नामक दुकान के बाहर 100 वर्ष पुराना एक बहुत प्राचीन व विशाल पाकड़ का पेड़ लगा था, जिसे दुकान स्वामी जुबेर, सुहेल व शब्बू पुत्रगण लईक, राजा पुत्र अख्तर व अन्य पाँच अज्ञात लोगों(जिसमे नगर निगम के लोग भी शामिल है) ने पहले तो कुछ दिनों तक पेड़ में तेज़ाब डाला और फिर दिनाँक 27/09/2020 को षडयंत्र पूर्वक आधी रात में चोरी छुपे पेड़ काट दिया


और लकड़ी भी बेच ली। सुबह सूचना मिलने पर मोहल्ले वालों ने विरोध किया और नगर निगम को सूचना दी। सूचना के उपरांत नगर निगम ने पेड़ काटने के बाद सड़क की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रुकवाया और जहां पहले पुराना पाकड़ का पेड़ लगा था, वहीं नया पाकड़ का पेड़ और ट्री गार्ड लगा दिया था। उक्त सभी लोगों ने दिनांक 09/10/20 को पकड़ का जो नया पेड़ लगाया गया था उसे भी रात्रि में उखाड़ कर नष्ट कर दिया और उस स्थान को चबूतरा बनाकर कब्जा कर लिया है। लोगो का कहना है कि मोटी रकम के बदले निगम हुआ मेहरबान।


Post a Comment

0 Comments