नर सेवा नारायण सेवा' के मूल मंत्र के साथ कार्य करेगा महिला अस्पताल:सीएमएस

नर सेवा नारायण सेवा' के मूल मंत्र के साथ कार्य करेगा महिला अस्पताल:सीएमएस


नवागत सीएमएस डॉ अशोक कुमार ने स्टाफ मीटिंग में अपना चिकित्सकीय प्राथमिकताये बताई


एटा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त किये गये एटा महिला अस्पताल के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार आज (बुधवार)को दोपहर 12-15 बजे कार्य भार ग्रहण किया । इस अवसर पर निवर्तमान सीएमएस डॉ प्रदीप कुमार ने सौहार्द पूर्ण वातावरण नव नियुक्त सीएमएस को चार्ज सौपा। इस अवसर पर महिला अस्पताल के स्टाफ कर्मियों की परिचय बैठक को सम्बोधित करते हुये नये सीएमएस डॉ अशोक कुमार ने कहा--अस्पताल कर्मी नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ बेहतर कार्य प्रणाली विकसित करें अनावश्यक दबाव से मुक्त होकर कार्य करें उन्होंने कहा जब दर्द से कराहते मरीज को राहत मिलती है तो उपचार करने बालो के दिल से दुआयें निकलती है यही हमारे सेवा कर्म का बहुत बड़ा पुरस्कार है।मथुरा जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ अशोक कुमार की सीएमएस महिला अस्पताल के पद पर पहली प्रशासनिक तैनाती है।


प्रेस से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा--वे स्वयं बाह्य रोगियों को नियमित देखेंगे इसके साथ अपने अनुभव से स्त्री रोग उपचार की दिशा में अत्याधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल करेंगे डॉ अशोक कुमार ने बताया निश्चेतक के रूप में विशेष दक्षता रखते हैं इसके अलावा मेडिसन,किडनी,लीवर,ब्लड प्रेशर शुगर आदि बीमारियों के उपचार में विशेष अभ्यासी अनुभव है। 2011 में लेविल 4 में आने के बाद प्रशासनिक पद पर पहली नियुक्ति है। उनका ध्यान वूमेन हॉस्पिटल में सीमित संसाधन एवं चिकित्सक स्टाफ की कमी की ओर आकर्षित कराते हुये पूछा गया तो उन्होंने कहा है सीमित संसाधन के बीच उचित विभागीय समन्वय एवं सहयोग से अच्छे परिणाम लाये जा सकते हैं माना जा रहा है मथुरा में अच्छे चिकित्सक के रूप में पहचान रखने बाले डॉ अशोक कुमार के अनुभव से एटा में महिला रोगियों को मुकम्मल उपचारी प्रबंध मिलेंगे। नये सीएमएस के आगमन पर अस्पताल स्टाफ की तरफ से माला पहिना कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर निवर्तमान सीएमएस डॉ प्रदीप कुमार 


डॉ सौरभ राजपूत, डॉ नेहा, नर्सिंग इंचार्ज विजय यादव,संतोष दुवे फार्मासिस्ट,पुष्पेंद्र कुमार ,प्रदीप कुमार मैनेजर,चन्द्रप्रभा, रंजना कुमारी, सौरभी एएनएम शामिल रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ