प्राविधिक शिक्षा परिषद बी.टी.ई.उत्तरप्रदेश परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन

प्राविधिक शिक्षा परिषद बी.टी.ई.उत्तरप्रदेश परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन


इटावा। जिले ही नहीं अपितु प्रदेश में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रख्यात सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में अध्ययनरत डी.फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों ने विगत वर्षोें की भांति इस बार भी अपने शानदार परिणाम से श्रेष्ठता साबित की। इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर डा.उमा शंकर शर्मा ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा परिषद बी.टी.ई.उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित डी.फार्मा प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं ज्यादातर छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये।


डी.फार्मा प्रथम वर्ष में आकाश कुमार,अनुराग बाजपेयी,खान सबा,अज़मत खान ने 93.63 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से प्रथम,निशांत कुमार ने 93.27 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, रिया गुप्ता,रणवीर सिंह ने 92.90 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से तृतीय,भुवनेष कुमार ने 92.81प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ,अभिषेक सिंह चौहान 92.54 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम,धर्मेंद्र सिंह पाल,राम चन्द्रा ने 92.18 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से षष्ट्म,अभिनय कुमार शर्मा,गोविंदा सिंह ने 92.09 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से सप्तम,सुषमा देवी ने 91.81 प्रतिशत अंकों के साथ अष्टम्म,कुुमारी दीपांषु,रोहित यादव ने 91.36 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से नवां एवं आशीष राजपूत,अरुण सिंह कुशवाह ने 91.27 प्रतिशत अंकों के संयुक्त रुप से साथ दसवां स्थान प्राप्त किया।


सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन श्री विवेक यादव ने इस शानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा.उमा शंकर शर्मा व समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ