Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

प्रदेश सरकार के विरोध में सपाइयों ने गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित किया मौन सत्याग्रह 


इटावा: गांधी जयन्ती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व व जिलापंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव की मौजूदगी में नुमाइश परिसर में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सपाइयों ने मौन सत्याग्रह किया । इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि, किसान, नौजवान, व्यापारी, श्रमिक, अधिवक्ता, महिला उत्पीड़न और विपक्ष का दमन करने वाली निरंकुश सरकार के खिलाफ यह आज का सत्याग्रह आयोजित किया गया है। अंशुल यादव ने कहा कि इतना क्रूर अंग्रेज शासन पहले कभी नही रहा। सपा कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने कहा कि, किसान और नौजवान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये ही हम सपाई जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर सपा नेता कार्तिक यादव, भूपेंद्र दिवाकर, पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, चंदन सिंह बघेल, किशन यादव, शिवम पाल, हाशिम क़ुरैशी, चंकी यादव, नौमान आलम, लीलावती राजपूत, अनिता दिवाकर, नेहा यादव सहित सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments