Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पुलिस चौकी निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन,भूमि पूजन के बाद चौकी के भवन का निर्माण कार्य शीध्र होगा शुरू 


सुंधियामऊ, बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में एक पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। भूमि पूजन के बाद चौकी के भवन का निर्माण कार्य शीध्र शुरू होगा। थाना क्षेत्र में दो पुलिस चौकी होंगी।रामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा सुढियामऊ में गुरुवार को नई पुलिस चौकी की स्थापना हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी, उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला व क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दूबे के हाथों संपन्न हुई। पूर्व में तैनात क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह के प्रयास उपरांत तहसील प्रशासन के सहयोग से भूमि का चिन्हांकन किया गया था। भूमि पूजन कर चौकी के निर्माण के लिए नींव की खुदाई शुरू कर दी गई।


चौकी के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने उपस्थित गणमान्यों से अपील करते हुए कहा कि जनसहयोग से चौकी भवन निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है। ऐसे में सभी की सहभागिता अनिवार्य है। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम व सीओ ने भी विचार व्यक्त किए हैं। बताते चले कि सुढियामऊ कस्बे में सैकड़ों में छोटी बड़ी दुकान संचालित है। यहां से हर रोज बड़ी संख्या में वाहन का आवागमन भी होता है। सुरक्षा के मद्देनजर यहां पुलिस चौकी बनाने की मांग अर्से से की जा रही थी। इस मौके पर थानाध्यक्ष रामचंद्र सरोज, तहसीलदार रामदेव निषाद, रामनगर चैयरमैन बद्रीविशाल त्रिपाठी, सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष सिंह व संजय तिवारी मंझौनी, हारून प्रधान अमीर वर्मा अशीष प्रधान अभिशेक प्रधान रफी अहमद प्रधान सेठ मंशाराम झमरान भाई सलीम आरामशीन,आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments