रवी फसल विचार गोष्ठी का आयोजन, किसानों को वितरित किया गया बीज किट

रवी फसल विचार गोष्ठी का आयोजन, किसानों को वितरित किया गया बीज किट


जरवल(बहराइच) नगर के कटरा रोड पर स्थित परमानन्द गुप्ता के कोठार पर इफको द्वारा रवी फसल पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकट विहारी वर्मा रहे तथा संचालन इफको के जिला प्रबन्धक सर्वजीत वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि मुकुट विहारी वर्मा ने सभी किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों का बीज किट इफको द्वारा निःशुल्क दिया गया। मोदी सरकार द्वारा कृषक बिल के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब किसान भारत मे चाहे जहाँ अपना कृषि उपज बेच सकता है और चाहे तो सरकार द्वारा निर्धारित केंद्रों पर भी बिक्री कर सकता है। मोदी व योगी का सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को उनकी उपज दूना मूल्य मिल सके। इसी दिशा में सरकार सरकार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इफको का कार्य भारत के अलावा अन्य देशों में भी है। इफको खाद किसानों को बीज व कीट नाशक दवाये भी देती है और पूर्व में जरवल व जरवलरोड में इफको द्वारा निःशुल्क बीज वितरण किया जा चुका है। गोष्टी में कृषक लाजवन्ती, राजकरन वर्मा, सुरेश गुप्ता को मंच पर बुलाकर मंत्री द्वारा बीज किट दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए आये हुए किसानों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पवन वर्मा , शशि भूषण सिंह, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, परमानन्द गुप्ता , रामचन्द्र वर्मा, ओमप्रकाश अवस्थी, नवनीत कौशल, अभिजीत गुप्त , प्रदीप जायसवाल , राकेश वर्मा व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ