सट्टा किंग सोनू सरदार जयपुर में गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस कर रही थी सोनू सरदार की तलाश

सट्टा किंग सोनू सरदार जयपुर में गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस कर रही थी सोनू सरदार की तलाश


पूछताछ में कई बड़े सफेदपोश लोगों के उजागर हो सकते हैं नाम


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):आइपीएल मैचों में करोड़ों रुपए का सट्टा खेलने वाले किंग सोनू सरदार को आखिर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से सोनू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस ने राजस्थान प्रांत के जयपुर में उसे दबोच लिया। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में सोनू पुलिस को कई सफेदपोश लोगों के नाम उजागर कर सकता है। पुलिस टीम उसे कड़ी सुरक्षा में लेकर कानपुर पहुंची है।


शहर की काकादेव पुलिस ने करीब एक महीना पहले क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर करोड़ों का खेल करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था। नजीराबाद, फजलगंज और काकादेव से छह अंतरराष्ट्रीय सटोरियों और बुकी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 93.72 लाख रुपए के साथ-साथ 27 हजार की नेपाली करेंसी भी बरामद की थी। दबिश से पहले फरार सरगना सोनू सरदार फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। उसकी लोकेशन कई बार राजस्थान के जयपुर में भी मिली लेकिन हर बार पुलिस की दबिश से पहले सोनू सरदार भाग निकला। पुलिस का दावा है कि जयपुर में बैठकर सोनू सरदार गैंग को ऑपरेट कर रहा था। उसके तार श्रीलंका, नेपाल समेत कई देशों के सटोरियों से जुड़े हैं।


जयपुर में सोनू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उसे लेकर कानपुर आई है। माना जा रहा है पूछताछ के बाद सट्टा कारोबार से जुड़े कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। कुछ बड़े सुराग पुलिस के हाथ लग भी चुके हैं। पुलिस की टीमें सोनू सरदार से मिली जानकारी पर होमवर्क भी कर रही हैं। देर-सबेर पुलिस बड़े खुलासे भी कर सकती है। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया की सोनू सरदार को पकड़ने के लिए टीम दोबारा जयपुर भेजी गई थी और इस बार वह हत्थे चढ़ गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ