स्थानीय पत्रकारो,समाज सेवियो ने ग्लोरी की सफलता पर शुभ कामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना

स्थानीय पत्रकारो,समाज सेवियो ने ग्लोरी की सफलता पर शुभ कामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना


ग्लोरी गुप्ता ने किया ने किया नाम रोशन .घोरावल नगर निवासी किराना व्यापारी किशोर कुमार की पुत्री ग्लोरी गुप्ता ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया 989 रैंक तथा बालिका वर्ग में 146 रैंक प्राप्त किया है। ग्लोरी शुरू से ही पढ़ने में मेधावी थी।वह हाई स्कूल की परीक्षा 10 सी जी पी ए से तथा इंटर की परीक्षा में 87,2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था।कोटा राजस्थान से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही थी।ग्लोरी आगे चल कर इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी कर देश सेवा करना चाहती है।उसकी सफलता पर घोरावल नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम दास केडिया ,स्थानीय पत्रकारो,समाज सेवियो ने ग्लोरी की सफलता पर शुभ कामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ