Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

विकासखंड मुख्यालय पर तैनात सफाई कर्मचारियों पर एडीओ पंचायत का चला चाबुक


कैसरगंज(बहराइच)। विकासखंड कैसरगंज मुख्यालय पर तैनात सफाई कर्मचारियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक विकास अधिकारी पंचायत तेज नारायण राव के दिशा निर्देशन में सफाई अभियान कार्यक्रम कैसरगंज में लगा था, जिसमें सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर तहसील परिसर, थाना परिसर,अस्पताल परिसर व मुख्य बाजार की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की टीम लगाई गई थी। टीम का निरीक्षण करते समय उन्होंने बताया कि निरंतर सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उन्हें निर्देशित किया गया कि कोई भी कर्मचारी किसी अभियान में अगर सफाई के प्रति हीला हवाली करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ड्यूटी के दौरान कोई भी अनुपस्थित मिलने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।अपनी ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहकर सफाई का कार्य करें।इस मौके पर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, हरीश कुमार,सुधीर कुमार मौर्या,आनंद कुमार,राम कुमार सरोज, जय प्रकाश राव व मृत्युंजय सिंह समेत दर्जनों कर्मचारियों की टीम तहसील मुख्यालय की साफ सफाई करने में लगे रहे।


Post a Comment

0 Comments