Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

यूपीयूएमएस में मिशन शक्ति के तहत पोस्टर प्रतियोगिता, मिशन शक्ति पोस्टर प्रतियोगिता में परमजीत कौर प्रथम तथा साक्षी सक्सेना दूसरे स्थान पर 


सैफई। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में चल रहे महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण से सम्बन्धित व्यापक जागरूकता कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें परमजीत कौर प्रथम स्थान पर साक्षी सक्सेना द्वितीय स्थान पर तथा रीमा चैधरी तृतीय स्थान पर रहीं। विश्वविद्यायल के प्रतिकुलपति डा रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा आलोक कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा मुख्य कोआर्डिनेटर डा कीर्ति जैसवाल ने पोस्टर प्रतियोगिता का आवलोकन करने के साथ सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा एसपी सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन से डा0 संदीप गुप्ता, नर्सिग कालेज से फैकेल्टी बबीता मैसी, पैरामेडिकल कालेज से फैकेल्टी अजंली अग्रवाल तथा प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।  


इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा रमाकान्त यादव ने कहा कि महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण से सम्बन्धित व्यापक जागरूकता कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के मेडिकल स्टूडेन्ट्स तथा नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य महिलाओं बालिकाओं व बच्चों को खुद की सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन के प्रति जागरूक करना है। यह पोस्टर प्रतियोगिता मिशन शक्ति के तहत आयाेिजत की गयी।


Post a Comment

0 Comments