छात्र-छात्राओं व स्कूल के स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

छात्र-छात्राओं व स्कूल के स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक


 यातायात माह के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में प्रभारी यातायात द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सुदिति ग्लोबल एकेडमी जनपद इटावा में उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल के स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों तथा उन्हें प्रभावी ढंग से रोकने तथा यातायात नियमों के पालन करने के प्रति शपथ दिलाकर उनकी प्रतिभा गीता व सहयोग की अपेक्षा की गई


साथ ही मिशन नारी शक्ति के संबंध में पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों से महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को कम करने तथा अपराधों को रोकने के प्रति जागरूक किया गया तथा साइबरक्राइम, सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से होने वाले महिला संबंधी अपराधों व अन्य अपराधों को रोकने हेतु लोगों को जागरूक किया गया साथ ही शहर के चौधरी पेट्रोल पंप बस स्टैंड चौराहे पर ऑटो चालकों व ई रिक्शा चालकों को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया इटावा पुलिस की इस कार्रवाई से जनता में पुलिस के प्रति भरोसे की भावना जागृत हुई है साथ ही इस प्रयास की प्रशंसा भी जनता द्वारा की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ