प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाता सम्मेलन एवं जनसमर्थन कार्यक्रम हुए आयोजित

प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाता सम्मेलन एवं जनसमर्थन कार्यक्रम हुए आयोजित


इटावा । शहर के देव एंटरप्राइजेज पर एकत्र उत्तर प्रदेश जूनियर हाइस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के कई शिक्षक पदाधिकारियों ने पूरे प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के स्नातक/शिक्षक प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा के साथ ही भरोसा दिलाया कि,एक दिसंबर के बाद भाजपा के सभी प्रत्याशी चुनाव में भारी मतों से विजयी होकर अवश्य आएंगे । बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के स्वागत कार्यक्रम में यूपीएस कांधनी में कार्यरत कला अनुदेशक पूनम पाल ने अनुदेशकों की समस्याओं पर मंत्री जी से मुखर स्वर में अनुदेशकों को निर्धारित 17000 रुपये मासिक मानदेय की मांग रखते हुये अपनी उपस्थिति दर्ज की उन्होंने कहा कि, हम सभी लोग बेहद ही कम मानदेय में विद्यालयों में कार्यरत है । इसलिये आपकी राज्य सरकार भी अनुदेशकों के दर्द को समझे व उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण मानदेय दिलवाये । इस बात पर मंत्री जी ने अनुदेशकों की समस्या को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए जल्द ही न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया ।


इटावा विधानसभा के बढ़पुरा ब्लॉक के उदी पोलिंग सेंटर पर मतदात सम्मेलन पूर्व ब्लॉक प्रमुख विमल भदौरिया एवं पोलिंग प्रभारी एवं जिला कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया के संयोजन से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र. (प्राथमिक संवर्ग) ने एमएलसी प्रत्याशियों को समर्थन देने का भरोसा दिया। बाबूराम सरस्वती इंटर कॉलेज लखना रोड पर बकेवर पर भी मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया । डॉ सतीश द्विवेदी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वतंत्रता (1952) के बाद से भारतीय महिलाओं को आम चुनाव में मतदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पूरे प्रदेश में मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे साथ ही साथ शिक्षकों से जो आश्वासन भी प्राप्त हो रहे है उन्हें देखकर स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि, एमएलसी चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा के सभी प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होने जा रहे है एवं विपक्ष इन चुनावों में कही भी आस पास टिकता दिखाई नही दे रहा है विपक्ष की हताशा स्पस्ट है । भारतीय जनता पार्टी आज 13 करोड़ कार्यकर्ताओं के साथ दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बन चुका है। अकेले उत्तर प्रदेश भर में 30 लाख से अधिक पद धारी कार्यकर्ता है इसलिए संगठन ने निर्णय लिया है चाहे किसी भी स्तर के चुनाव हो अब भाजपा सभी चुनावो में अपने कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी के रूप में अवश्य लड़ाएगी । 3 लाख 45 हजार नौकरियां केवल शिक्षा विभाग में योगी सरकार अपने कार्यकाल में अभी तक दे चुकी है । शिक्षा मंत्री द्वारा बकेवर में की-वोटर्स से जनसंपर्क एवं जन संवाद किया गया साथ ही साथ स्नातक/शिक्षक एमएलसी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की गई ।


स्नातक प्रत्याशी डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह (गुरुजी) एवं शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी डॉ दिनेश वशिष्ठ को समर्थन देने के लिए निवेदन किया गया ।


समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने बैठकों में समस्त शिक्षक संगठनों द्वारा एमएलसी प्रत्याशियों को समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं एमएलसी चुनाव में लगे समस्त जिला पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूरी मेहनत से आगामी चुनाव में अपना शत प्रतिशत देने के लिए निवेदन किया ।


कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री एवं स्नातक एमएलसी जिला संयोजक शिवाकांत चौधरी ने किया ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे, सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, भर्थना विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता,प्रशान्त राव चौबे,जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप सिंह भदौरिया,हरनाथ कुशवाह, दीपक नाथ चौधरी, पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव,पंकज दीक्षित,महेवा ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे,पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, जिला मंत्री चक्रेश जैन,राहुल राजपूत, जितेंद्र गौड़,ममता कुशवाहा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यम राजपूत,अंकित सैनी,सौरभ शाक्य,सूरज कुमार,ईशु तिवारी,राहुल सेंगर, मंडल अध्यक्ष अखिलेश शर्मा,सुशील राजपूत,राजेश तिवारी,विनय चौहान, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य सहित विभिन शिक्षक संगठनों के शिक्षकगण पार्टी के जिला पदाधिकारी, निवर्तमान जिला पदाधिकारी एवं एमएलसी चुनाव में लगे समस्त कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ