Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

ताजनगरी में खुलेआम हो रहा जिस्मफरोशी का धंधा



आगरा में होटलों में सेक्स रैकेट का चलना आम बात हो गई है। पिछले दिनों ही आगरा के सिकंदरा के कई होटलों से जिस्मफरोशी का धंधा पुलिस ने छापे मारकर पकड़ा था जिसके बाद आज रकाबगंज के होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने महिला थाने की टीम को लेकर रविवार को छापा मारा। तो होटल से कई युवक और युवतियों को पकड़ा गया है। वही पूरे मामले पर सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि होटल आरबी रेजीडेंसी में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारा गया था होटल के कमरों से पांच युवती और दो युवक पकडे गए हैं,पकड़े गए युवक और युवतियों से पूछताछ की जा रही है, और कमरों की तलाशी की गई है कमरे में मौजूद सामान को जब्त कर लिया गया है।

युवक और युवती फरार

सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि होटल में छापे के दौरान कुछ युवक और युवतियां मौके से भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है, पूछताछ के बाद होटल संचालक पर भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

सीओ सदर महेश कुमार

युवक युवतियों से की जा रही पूछताछ

महिला पुलिस को साथ लेकर सीओ सदर ने छापा मारा, पुलिस ने मौके से पांच युवतियां और दो युवकों को अरेस्ट किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है, युवतियां कहां की रहने वाली हैं, कितने समय से होटल में थी, कब से सेक्स रैकेट में शामिल हैं और किसके द्वारा सेक्स रैकेट चलवाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments