नौ साल के बच्चे का बेरहमी से मर्डर, ममेरी बहन की शादी में शामिल होने गया था बच्चा

नौ साल के बच्चे का बेरहमी से मर्डर, ममेरी बहन की शादी में शामिल होने गया था बच्चा




कानपुर के घाटमपुर सर्किल स्थित सजेती थाना एरिया में बच्चे की रुमाल से गला दबाकर हत्या कर दी गई। थाना क्षेत्र के गांव मिश्रापुर में शुक्रवार रात आयोजित ममेरी बहन के विवाह समारोह में बच्चा परिवार के साथ शामिल होने आया था। शनिवार सुबह नोन नदी के पास फुटपाथ पर बच्चे का शव पड़ा मिला तो सनसनी फ़ैल गई। मृतक के गले में कसी रुमाल को विवाह समारोह के वीडियो में बच्चे के फूफा के हाथ में देख ग्रामीणों ने छानबीन शुरू की। तहकीकात बहनोई के जूतों में भी खून की छींटे मिलीं। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने फूफा को दबोच लिया और लात-घूसों से पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से बहनोई को छुड़ाकर थाने पहुंचाया। 

गांव चितौली निवासी सुरेश निषाद की बेटी किरन की शुक्रवार को शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए गांव गुरैय्यनपुर निवासी सुरेश के साले छोटे निषाद भी सपरिवार पहुंचे थे।

देर रात्रि रात में किसी ने छोटे निषाद के नौ वर्षीय इकलौते पुत्र अरविंद उर्फ कृष्णा की रुमाल से गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को करीब 200 मीटर दूर नोन नदी पुल के पास फुटपाथ में फेंककर हत्यारे भाग निकले।

शनिवार सुबह बच्चे का शव मिला तो सनसनी फ़ैल गई। कृष्णा के गले में बंधे रुमाल देख परिजनों और ग्रामीणों की आशंका बहनोई पर हुई। आशंका के मद्देनजर शादी का वीडियो देखा गया। वीडियो में वह रुमाल कृष्णा के गांव मिश्रापुर निवासी बहनोई (बच्चे के फूफा) अरविंद उर्फ चिंटू निषाद के हाथ में नजर आया। चिंटू को दबोच परिजनों ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसके जूतों में भी खून के छींटे दिखी। इस पर परिजनों औश्र ग्रामीणों ने चिंटू की पिटाई शुरू कर दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से चिंटू को मुक्त कराने के बाद थाने पहुंचाया। परिजनों के मुताबिक चिंटू ने चार साल पहले कृष्णा की बहन पूनम के साथ प्रेम विवाह किया था।

सजेती थानाध्यक्ष रावेंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपित ने विवाह समारोह के दौरान पत्नी पूनम की भी पिटाई की थी। उसे हिरासत में लेकर वीडियो फुटेज की तहकीकात की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए चिंटू से पूछताछ की जा रही है। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ