सांसद ने किया धान क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

सांसद ने किया धान क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण



बाराबंकी । जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा धान खरीद केन्द्रों में हो रही अव्यवस्था और मनमानी से किसानो को हो रही परेशानी को देखते हुए धान क्रय केंद्र विपणन शाखा -मण्डी , राजकीय धान क्रय केंद्र मण्डी सफदरगंज -1, राजकीय धान क्रय केंद्र सफदरगंज-2 का औचक निरीक्षण किया । बताते चले कि धान खरीद में अव्यवस्था और केंद्र अधिकारीयों की मनमानी से किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई दिनों तक किसान ट्राली में धान को लिए हुए क्रय केंद्र के बाहर खड़ा रहता है इसी को देखते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने विगत दिनों एस.एम.आई हैदरगढ़ को फटकार लगाई थी । इसके बाद जिलाधिकारी बाराबंकी और मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से पार्टी के अन्य लोगों के साथ मिलकर धान खरीद की अव्यवस्था और केंद्र अधिकारीयों की मनमानी किस प्रकार की जा रही है, हालत बताएं । जिसके क्रम में एस.एम.आई हैदरगढ़ के उपर कार्यवाही कर मुख्यालय से संबद्ध किया गया, तथा जिला प्रशासन हरकत में आया, और तौल केन्द्रों पर केवल किसानो का ही धान तौला जाय इसके लिए जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी तौल केन्द्रों पर रहे । इसी के क्रम में आज सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने सफदरगंज स्थित धान क्रय केद्र का औचक निरीक्षण किया। धान क्रय केंद्र विपणन शाखा -मण्डी , राजकीय धान क्रय केंद्र मण्डी सफदरगंज-1, राजकीय धान क्रय केंद्र सफदरगंज-2 के निरीक्षण के दौरान राजकीय धान क्रय केंद्र मण्डी सफदरगंज-1 पर तौल बंद मिली तथा अधिकारी अनुपस्थित थे वही पर उपस्थित श्याम कली के घर वालों ने जिनकी ट्राली करीब एक माह से खड़ी है । तौल अभी तक नही हुई । जिसकी शिकायत निरीक्षण के दौरान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी से की सांसद जी ने उपस्थित केंद्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जल्द तौल करने के लिए कहा ।

इस अवसर गुरु शरण सिंह लोधी जिला महामंत्री भाजपा, सुशील जायसवाल , जिलामंत्री भाजपा ,आशुतोष अवस्थी, नवीन सिंह राठौर, सुशील रावत, सौरभ शुक्ला, जीतू रावत, शुभम वर्मा , शिवकुमार शर्मा व निजी सचिव दिनेश चन्द्र रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ