कोटेदार द्वारा घटतौली कर राशन कम देने पर गुस्साएं उपभोक्ताओं ने डीएम को दिया लिखित पत्र

कोटेदार द्वारा घटतौली कर राशन कम देने पर गुस्साएं उपभोक्ताओं ने डीएम को दिया लिखित पत्र




शाहाबाद/हरदोई। कोटेदार की‌ मनमानी के चलते ग्राहकों को मिल रहा राशन कम एवं निर्धारित दाम से अधिक रूपये लेने के संबंध में मंगलवार को ब्लॉक स्थित सभागार में आयोजित तहसील दिवस‌ के अवसर पर तहसील क्षेत्र के ग्राम एलेमपुर के दर्जनों वासिन्दों ने हस्ताक्षर कर डीएम अविनाश कुमार को शिकायती पत्र देकर अपने हक पर डाका डालने वाले कोटेदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाई की ‌मांग की गयी। दर्जनों ग्रामीणों के साथ आवेदन पत्र देने आये राजन सिंह निवासी टोडरपुर ब्लॉक ग्राम एलेमपुर का आरोप हैं कि ग्राम सिंगोहा के कोटेदार रघुन्नदन सिंह द्वारा राशन कम दिया जाता है एवं घटतौली की जाती हैं। प्रत्येक कार्ड धारकों से दो किलो राशन ‌की कटौती की‌ जाती है। अगर कार्ड धारक इसका विरोध करता हैं तो उक्त दबंग कोटेदार द्वारा राशन कार्ड कटवाने की धमकी दी जाती है जिस कारण बेबस गरीब ग्रामीण जनता उच्चधिकारियों से शिकायत करने पर डरती है। शिकायत कर्ता द्वारा विडियो फुटेज भी दिखाये गये जिसमें कोटेदार साफ साफ बोलते दिखाई देते है कि हम राशन दो किलो कम ही देगे और तीन रूपये का दाम तुम लोगों को देना ही पड़ेगा। साथ ही अभद्र तरीके से जातिसूचक शब्द भी बोले जाते हैं। इस मौके पर कोटेदार द्वारा पीड़ित ग्रामीणों ‌में संजय कुमार, रामतीर्थ, दीपक, अतुल कुमार, नैन्सी, रतीराम, मिंटू, नरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, नारेन्द्र यादव, सतेन्द्र आदि ने डीएम से मिल कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाई की मांग की हैं। अब देखना होगा कि संबंधित अधिकारी कार्यवाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी करते हैं या कोटेदार पर कार्यवाई यह तो आने वाला कल ही बतायेगा। जब कि सरकार की ‌मंशा हैं कि हर गरीब को उसका हक मिले लेकिन जिम्मेदार मलाई खाने में मशगूल हैं सरकार के आदेशों की जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ