Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कङाके की ठंड के दौरान प्रशासन की शिथिलता को देखते हुए सपा नेता ने जलवाया अलाव




इकौना-श्रावस्ती। कड़ाके की ठंड के दौरान प्रशासन की शिथिलता को देखते हुए अलाव जलवाने के लिए खुद सपा नेता आगे आये हैं। जानकारी के अनुसार इकौना-भिनगा मार्ग पर स्थित ग्रामसभा चिचड़ी में इकौना बाईपास पर युवा सपा नेता राजू यादव ने अलाव जलावाया है। इस दौरान राजू यादव ने कहा कि गरीबों को ठंड से बचाने के लिए चिचड़ी समेत क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी अलाव जलवाने का काम किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments