Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिलेभर में चलाया गया अभियान, सीएमओ ने किया अभियान का शुभारंभ


सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले भर में 21 दिसंबर तक चलने वाले जन जागरूकता अभियान शुरू किया। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने स्वास्थ्य जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। 

इस योजना में जिले भर में कुल 16 टीमें लगाई गई हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में एक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 टीमें लगाई गई। गठित टीमें संबंधित आशा एवं एएनएम से समन्वय स्थापित करते हुए पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से लाभान्वित कराएंगी। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। यह पूरे परिवार की जिम्मेदारी है कि वह गर्भवती महिला की सही से देखभाल करें। उसका खानपान उचित हो ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। किसी भी महिला के पहली बार गर्भवती होने पर सरकार भी उसकी देखभाल के लिए कदम से कदम मिला रही है इसे पूरा करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्रियान्वित कर रही है जिसके द्वारा गर्भवती के पोषण के लिए किस्तों में सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत तीन किस्तों में कुल 05 हजार की धनराशि का लाभ दिए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत किसी भी सरकारी स्वास्थ्य इकाई में 150 दिनों के भीतर पंजीकरण कराने के उपरांत प्रथम किस्त के रूप में एक हजार की धनराशि, कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच एवं दावा गर्भावस्था से 180 दिन बाद दस्तावेजों के साथ जमा करने पर द्वितीय किस्त के रूप में दो हजार की धनराशि एवं शिशु जन्म का पंजीकरण, शिशु को प्रथम चक्र (बीसीजी, ओपीवी, जीपी वी एवं डीपीडी एवं हेपेटाइटिस-बी/समकक्ष) टीकाकरण होने के बाद दस्तावेजों के साथ जमा करने पर तृतीय किस्त के रूप में दो हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए निकटतम आशा एवं एएनएम से संपर्क कर अधिक से अधिक परिवार इस योजना का लाभ उठाएं।

सीएमओ ने दिखाई स्वास्थ्य प्रचार रथ को हरी झंडी

सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत चलाए जा रहे साप्ताहिक अभियान के तहत स्वास्थ्य प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो पूरे जिले में गांव गली मोहल्लों में भ्रमण कर जन सामान्य को इस योजना के प्रति जागरूक करेगा।

इनकी रही मौजूदगी एसीएमओ डॉ.आरपी दीक्षित, डॉ. अश्विनी डॉक्टर संतोष चक, डॉ. रविंद्र शर्मा डॉ. बलबीर सिंह डॉ.बीसी पंत एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक निशा मिश्रा एवं डीपीएम अनिल यादव, महिला शक्ति केंद्र महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्र बिष्ट, जिला समन्वयक निक्की गुप्ता सरोजिनी देवी, काउंसलर कयूम जरवानी, सुंदर लाल।

Post a Comment

0 Comments