Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

तीन किलो सात सौ ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,जंगली रास्तों के सहारे नेपाल से ला रहा था चरस



श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे के नेतृत्व में प्रभारी थानाध्यक्ष मल्हीपुर विक्रमादित्य अपने पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल जमुनहा चौकी के निरीक्षक विपेंद्र कुमार सिंह ने अपने टीम के साथ संयुक्त रुप से संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग भारत नेपाल बार्डर जमुनहा में कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के झोले में कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर नेपाल से डीलवा आने वाले कच्चे पगडंडी रास्ते पर आ रहा है। टीम द्वारा उस व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से तीन किलो सात सौ ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जिलेदार पुत्र मजीद निवासी हुसैनपुर रानीपुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के रुप में हुई है। बरामदगी के आधार पर थाना मल्हीपुर पर मुअस 424/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर युवक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments