Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल,सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन से अलाव जलवाने एवं कम्बल वितरण कराने की मांग



जमुनहा-श्रावस्ती। तहसील जमुनहा क्षेत्र में सर्द हवाओं के चलने का क्रम जैसे-जैसे तेज हो रहा है, ठंड वैसे हीं तेजी से बढ़ता जा रहा है। शाम को दिन ढलते हीं पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर से ढक जाता है। जो दूसरे दिन दोपहर तक बरकरार रहता है। दोपहर में हल्की धूप के बावजूद भी पूरे दिन ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ाके की ठंड की वजह से लोग बेहाल हैं। जिनकी पूरी दिनचर्या भी बेपटरी हो गई है। मगर प्रशासन के द्वारा कहीं पर भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से जिलें में कोहरा छाया हुआ है और सर्द हवाएं भी चल रही है। जिसकी वजह से हो रही भीषण ठंड से लोग परेशान हो उठे हैं। मगर अभी तक प्रशासन की ओर से अलाव के प्रबंध नही किए गए हैं।लोग खरपतवार एवं कूड़ा करकट फूंककर स्वयं को ठंड से निजात दिलाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इसके बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर लोग ठंड से ठिठुरते दिखे। हालांकि शुक्रवार को कोहरा न होने के कारण लोगों को राहत मिली। दोपहर में धूप होने से ठंड से बेहाल लोग घंटों धूप में ही बैठे रहे। हालांकि शाम होते ही हवाएं तेज हुई तो ठंड भी बढ़ गया। फिर भी प्रशासन की ओर से क्षेत्र में न तो अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और न हीं गरीबों में कंबल वितरण किया गया है। वहीं मल्हीपुर के ग्राम पंचायत पटना के मल्हीपुर चौराहा, वीरगंज बाजार बोहरवा, बदला चैराहा, नासिरगंज, हरदत्त नगर गिरन्ट, मिर्ज़ापुर चौराहा, इमलिया चौराहा, हरबंशपुर चौराहा एवं माल्ही चौराहे पर कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल है जिन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन से अलाव जलवाने एवं कम्बल वितरण कराने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments