ताज़महल में अक्षय कुमार संग रोमांस करती नजर आईं सारा अली खान,

ताज़महल में अक्षय कुमार संग रोमांस करती नजर आईं सारा अली खान,



आगरा। सोमवार की सर्द सुबह धुंध के बीच जब सूरज की किरणें ताजमहल पर पड़ी तो ताजमहल परिसर कुछ अलग ही रंग में नजर आया। जहां एक तरफ सूरज की किरण पड़ने से ताजमहल अपनी चमक बिखेर रहा था तो वहीं दूसरी ताज परिसर में बॉलीवुड स्टार्स छाए हुए थे। ताजमहल परिसर में फिल्मी सितारों के जमावड़े को लेकर ताज निहारने वाले पर्यटक भी फिल्मी सितारों को देखने के लिए इधर-उधर दौड़ते हुए और भागते नजर आए।

दरअसल आपको बताते चलें कि इन दिनों ताजमहल पर फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग की जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग में अक्षय कुमार, सारा अली खान, नसीरुद्दीन और अभिनेता धनुष फिल्म में रोल कर रहे हैं। सोमवार सुबह अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री सारा अली खान एक साथ लगभग 9:00 बजे ताजमहल पहुंचे उन्हें देखते ही पर्यटकों की आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई। फ़िल्म शूटिंग के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष से सारा अली खान रोमांस करती हुई नजर आईं।

जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘अतरंगी रे’ के कई अंश तमिलनाडु में शूट भी हो चुके हैं। आगरा में फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग साइट ताजमहल, मेहताबबाग, आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुरसीकरी और सेंट जॉन्स कॉलेज के पुराने स्ट्रैची ब्रिज पर शार्ट फिल्माने हैं।

जैसे ही अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ में अभिनेता धनुष और नसरुद्दीन शाह की बेटी ताजमहल पहुंची तो ताज निहारने वाले पर्यटक ताज छोड़कर फिल्मी सितारों को देखने लगे। भीड़ रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस और बाउंसरों की व्यवस्था भी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ