Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने के आरोप में दो गिरफ्तार


अयोध्या। जनपद की पूराकलंदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी एक दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस में पकड़े गए आरोपियों का चालान किया है।


शनिवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश राय ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पूरा कलंदर थाना पुलिस ने इटावा चौराहे के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पता अंकुर यादव निवासी बल्दी का पुरवा मजरे बिरौली थाना पूराकलंदर और राजकमल निवासी तिवारी का पुरवा मजरे अवनपुर सरोहा थाना पूरा कलंदर बताया है। इन दोनों की पूरा कलंदर थाना पुलिस को थाने में दर्ज एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने, दलित उत्पीड़न अधिनियम और पॉक्सो एक्ट के मामले में तलाश थी।


Post a Comment

0 Comments