Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

मंहगाई के खिलाफ सपा व्यापार सभा का प्रदर्शन, सरकार की सद्बुद्धि के लिए व्यापारियों ने की प्रार्थना


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):सब्जियों की कीमतें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। आलू और प्याज की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गरीबों की थाली से सबरजीत दूर हो चुकी है। रसोई गैस की कीमतों को भी बढ़ाकर आम आदमी पर संकट ला दिया गया है। सब्जी और रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ शुक्रवार को समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने गोला घाट पर धरना, प्रदर्शन के दौरान लगाए। प्रदर्शनकारियों ने गैस सिलिंडर व सब्जियों की पूजा अर्चना कर और खाली थाली बजाकर सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना की।


 प्रदर्शन में सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इस आर्थिक संकट के हालात में केंद्र सरकार ने गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ाकर गरीब जनता की जेब पर "डाका" डाला है। टमाटर, आलू, प्याज जैसी सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने आम जनमानस विशेषकर छोटे व्यापारियों को संकट में ला दिया है। 


सरकार प्रभावी कदम नहीं उठा रही, इसलिए सपा व्यापार सभा फूल, नारियल, रोली से आरती कर महंगाई से राहत देने के लिए भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही है। शादी, त्योहार और हर कार्यक्रम महंगा हो गया है।


 महंगाई कम होना जरूरी है, ताकि हम सब व्यापारी और दुकानदार अपने परिवार का पेट भर पाएं। सरकार की ऑपरेशन ग्रीन्स योजना नाकाम है। बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है। महंगाई ने आम जनता की थाली में छेद कर दिया है। 


प्रदर्शन में गैस की कीमतों को कम करने की मांग की गई। इसके साथ ही सब्जियों के दामों को नियंत्रित करने के लिए कहा गया। इस मौके पर शुभ गुप्ता, मोहम्मद शाहरुख खलीफा, समीर सोनकर, अंकुर गुप्ता, किशन जायसवाल, राकेश चौहान, मुकेश रहे।


 


Post a Comment

0 Comments