Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

25,000 रुपये का पुरूस्कार घोषित मय अवैध अस्लाह, लूटी गयी धनराशि सहित गिरफ्तार


बुलंदशहर: आज दिनांक को प्रातः समय करीब 05.10 बजे प्रभारी स्वाट व थाना अनूपशहर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप सें कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली देहात से लूट की घटना मे फरार/वांछित 25,000 रुपये का पुरुस्कार घोषित अपराधी रहीश अवैध अस्लाह, लूटी गयी धनराशि व मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता


1- रहीश पुत्र कमरु उर्फ कमरुद्दीन गाजी निवासी लोधी वाली गली नरसलघाट थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर। हाल पता-मौ0 गदियाना कस्बा व थाना अनूपशहर बुलन्दशहर।


बरामदगी का विवरण


1- 01 तमंचा 32 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस
2- लूटे गये 2000 रुपये
3- 01 सैमसंग जे2 मोबाईल


उल्लेखनीय है कि अभियुक्त रहीश द्वारा माह जनवरी 2018 मे अपने साथी चांद, शहजाद उर्फ सूखा व उमेद उर्फ तोतला के साथ मिलकर स्याना रोड पर अल्टो कार मे सवार रामा डेरी के मुनीम दुष्यन्त से तमंचो से डरा धमकाकर 10 लाख रुपये व कुछ कागजात लूट लिये थे जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-05/18 धारा 394/427 भादवि पंजीकृत है। इस अभियोग मे अभियुक्त रहीश लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था। इसके अतिरिक्त करीब 02 माह पूर्व अभियुक्त रहीश द्वारा अपने साथी चांद व जावेद के साथ मिलकर ताजपुर अंडर पास के नीचे ग्राम मालागढ निवासी सुनार से 70,000 रुपये, 01 अंगुठी, 01 सैमसंग मोबाइल जे2 लूट लिया था जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-105/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त रहीश शातिर किस्म का लूटेरा है, जो पूर्व में भी विभिन्न थानो से लूट/डकैती की घटनाओ मे जेल जा चुका है जिसके विरूद्ध विभिन्न थानो पर करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments