मसौली, बाराबंकी। भयारा न्याय पंचायत के कंपोजिट स्कूल हेतमपुर में एसआरजी अवधेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें शिक्षकों के मध्य प्रेरणा सूची तालिका पर चर्चा की गयी। एसआरजी अवधेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विभाग ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका एवं प्रेरणा लक्ष्य के साथ आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह जैसे मॉड्यूलों के अध्ययन पर जोर दिया है। इन मॉड्यूलों के अध्ययन के बाद शिक्षकों का फीडबैक प्रश्नोत्तरी माध्यम के द्वारा किये जा रहे है। उन्होंने प्रेरणा लक्ष्य सूची और तालिका के विषय में विस्तार से समस्त शिक्षकों को बताया तथा शिक्षक डायरी को किस तरीके से भरना है इस पर चर्चा की गई । उक्त बैठक में प्रेरणा सारथी अरविंद दुबे,एआरपी धीरेंद्र सिंह,विवेक गुप्ता,सचिन वर्मा के साथ -साथ शिक्षक संकुल प्रमुख उमेश वर्मा,मो वकील ,वर्षा खरे ,विजयलक्ष्मी व मीना बांसफोर,नीतू मौर्या, कहकशा शाहिद सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ