Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एनआर पब्लिक स्कूल में हुआ जागरूक कार्यक्रम, विधार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की दी जानकारी



कासगंज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को सोरों के एनआर पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई। एआरटीओ एवं टीआई ने छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के पालन को शपथ दिलाई। 

एआरटीओ राजेश राजपूत ने विद्यार्थियों को बताया कि अधिकांश सड़क हादसे मानवीय भूल के कारण होते हैं और मानवीय भूल के लिए यातायात के नियमों की अनदेखी जिम्मेदार है। इसलिए यातायात के नियमों का पालन कर खुद व दूसरे को सुरक्षित करें। टीआई गणेश चैहान ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाएं। वाहन को निर्धारित गति में चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ड्रंकन ड्राइविंग से भी बचें। विद्यार्थियों को स्वयं के साथ ही दूसरों को भी यातायात के नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रवर्तन की भी कार्रवाई की गई। 

Post a Comment

0 Comments