Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

रोडवेज बस स्टैंड निर्माण हेतु भूमि के विधायक के प्रस्ताव पर पालिका कैबिनेट ने लगाई मोहर


शाहाबाद/हरदोई। सोमवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक समस्त 25 निर्वाचित सभासदों की पूर्ण कैबिनेट मौजूदगी में नसरीन बानों की अध्यक्षता में मो० बलायकोट पर कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष नसरीन बानों की सहमति से विधायक रजनी तिवारी के रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण हेतु भूमि प्रदत्त करवाने के प्रस्ताव को बोर्ड में प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से सभासदों ने ध्वनिमत से पारित किया गया। बोर्ड बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नसरीन बानो ने कहा कि शाहाबाद में रोडबेज बस स्टैंड की महती आवश्यकता है जिसके लिये विधायक रजनी तिवारी जी का प्रस्ताव सराहनीय है और पालिका बोर्ड ने इसके लिये भूमि की व्यवस्था हेतु शाहजहांपुर-हरदोई रोड पर जमीन देने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की है। पालिकाध्यक्ष श्रीमती बानो ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बोर्ड बैठक में 25 निर्वाचित सभासदों की शत प्रतिशत मौजूदगी है और वे सभी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। नगर के सभी वार्डो में विकास कार्यो को समुचित रूप से कराया जा रहा है हालांकि कुछ कार्य कोरोना महामारी के चलते बाधित हुए है। उन्होंने कहा कि किसी भी वार्ड में साफसफाई,लाइट,पानी आदि कार्य में लापरवाही होने पर जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैंठक के दौरान उपस्थित सभासदों ने अपने अपने वार्डों की समस्याए ईओ विमलापति के समक्ष रखी सभासदों की समस्याएं सुन ईओ ने कहा कि नगर पालिका का विकास कार्य कराने का सबसे अधिक फोकस सड़क निर्माण कार्य,सफाई,पानी एवं बिजली पर ही है।इस पालिका बोर्ड की बैठक में संशोधित बजट 2020-21 की सहमति के साथ मानचित्रों को स्वीकृति दी गई। बैठक में वरिष्ठ सभासद लक्ष्मीकांत तिवारी, तारिक खां, कृष्ण कुमार,अखिलेश त्रिपाठी,अजहर मसूद,अफसार खां, यदुवीर, इमरान खां, सुल्तान खां, डा० शाहिद अली, अब्दुल बहाब, मो०अज़ीम, सलमान खां, आजम खां, आशीष अवस्थी सोनू समेत महिला सभाषद बेबी तिवारी, निर्मला देवी,अनुराधा, बेबी, सुभद्रा कुमारी, किरन देवी, फरीदा बेगम, सरिता गुप्ता, रीना गुप्ता, शमशूम ऩिशा सभी सभाषदों सहित पालिका कर्मियों में सफाई इंचार्ज दीपक कुमार, राजस्व निरीक्षक अनस खां, लेखाकार असद खां, वहीद आदि सहित सभी पालिका कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments