Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

देवर-भाभी में थे संबंध, पत्नी ने की शिकायत तो जानिए फिर क्या हुआ......? 


 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महिलाओं(omene) व युवतियों के सुरक्षा के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना ‘मिशन नारी शक्ति’ रंग लाने लगी है। एक ओर जहां महिलाओं(omene) को डराने और शताने वालों में इसका खौफ भी दिखने लगा है तो वहीं दूसरी ओर लड़कियां(girle) मिशन शक्ति के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क में अपनी शिकायतें ले कर पहुंच रही हैं।ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद जिले के मसूरी थाने में आया जब एक दंपत्ति के बीच आपसी विवाद का मामला गरमा गया था और मामला घर टूटने तक पहुंच गया था। जिसे मिशन शक्ति हेल्पडेस्क ने बड़ी ही खूबसूरती से दंपत्ति को समझा-बुझाकर उनके झगड़े को शांत कराया और दोनों को खुशी-खुशी घर साथ रहने का मौका दिया।एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके पति का अपनी ही भाभी के साथ अवैध संबंध चल रहा है ।


जिस कारण उसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट एवं विवाद करता रहता है और उसे घर से भगाने की धमकी भी देने लगा है।शिकायती पत्र के प्राप्त होने के उपरांत महिला के पति का नंबर लेकर उसे थाने बुलाया गया और पति ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा और मैं यहां से अपना कमरा चेंज कर दूसरी जगह अपने परिवार और पत्नी के साथ रहने लगूँगा।पति पत्नी के इस विवाद पर विराम तो लगा ही साथ ही दंपत्ति का उजड़ा हुआ परिवार फिर से जुड़ गया।दंपत्ति द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ करते हुए कहा गया कि पुलिस ने आज हमारे टूटे हुए परिवार को जोड़कर हमें दीपावली का तोहफा दिया है। हम तहेदिल से सभी पुलिस वालों का आभार व्यक्त करते हैं।


Post a Comment

0 Comments