मानक को दरकिनार करके अधिकारियों की मिलीभगत से इंटरलॉकिंग कार्य में धांधली जारी

मानक को दरकिनार करके अधिकारियों की मिलीभगत से इंटरलॉकिंग कार्य में धांधली जारी




बड्डूपुर, बाराबंकी। विकास खण्ड निंदूरा की ग्राम पंचायत ओदरिया में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मिलीभगत से गांव में बनाई जा रही इंटरलॉकिंग कार्य में जमकर धांधली की जा रही हैं। मानक को दरकिनार करके कार्य करवाये जा रहे हैं।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ओदरिया गाँव में पिड़सावॉ रोड से ओदरिया गाँव में बने स्कूल तक बनाई जा रही इंटरलॉकिंग कार्य में मांनको को दरकिनार रखते हुये। प्रधान द्वारा कार्य करवाया जा रहा हैं जो मानक के विपरित है। सबसे अहम बात तो यह है कि इंटरलॉकिंग कार्य की बनाई गई बॉक्सिंग पुराने ईट हैं जो ठीक प्रकार से मसाला भी नहीं पकड़ रही हैं और खड़ंजे के ऊपर गिट्टी ना डाल कर ऐसे ही खड़ंजा के ऊपर गंदी बालू डालकर सीमेंट की ईट लगाई जा रही हैं। इससे कुछ ही दिनों में यह बैठ सकती है जिससे ग्रामीणों को फिर से मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।



 ग्रामीणों ने बताया की बनाई जा रही इंटरलॉकिंग कार्य में सबसे ज्यादा अहम भूमिका सचिव की हैं लेकिन सचिव सौरभ यादव ने एक भी बार देखना मुनासिब नहीं समझा जब इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी सौरभ यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा अभी दिखाते हैं लेकिन चंद मिनटों में प्रधान प्रतिनिधि के मोबाइल से काल आई और पुछने लगे क्या समस्या है आप को? इससे मालूम पड़ता है कि कहीं न कहीं अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब कार्य होते हैं यदि इस ग्राम पंचायत की जांच हो तो सच्चाई प्याज के छिलके की तरह निकलकर बाहर आ जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ