डिवाइन करियर युवाओं का करेगा मार्गदर्शन, डिवाइन कैरियर का शिक्षा अधिकारी 14 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन

डिवाइन करियर युवाओं का करेगा मार्गदर्शन, डिवाइन कैरियर का शिक्षा अधिकारी 14 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन



बलरामपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को उचित मार्गदर्शन को लेकर डिवाइन करियर ने नई पहल शुरू की है इस पहल से ना केवल जिले के होनहार प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के मूल मंत्र मिलेंगे बल्कि उन्हें अपने करियर चुनने का समुचित मार्गदर्शन मिलेगा। इसके लिए डिवाइन करियर के प्रबन्धक आशीष उपाध्याय ने एक माह की निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा डेमो क्लास देने का निर्णय लिया है जिसका उद्घाटन 14 दिसंबर को डिवाइन पब्लिक स्कूल के बगल कैंपस में होगा। डिवाइन करियर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवीपाटन मंडल गोंडा विनय मोहन वन व सदर एसडीएम डॉ नागेंद्र नाथ यादव होंगे। वही विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंदन कुमार पांडे बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल डॉ नीरज अस्थाना एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रिंसिपल सुधांशु मिश्रा होंगे। इन अतिथियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को कैरियर के संबंध में तो उचित मार्गदर्शन मिलेगा। साथ ही साथ सिविल सर्विसेज यूपीपीसीएस बैंकिंग एसएससी सीटेट आदि परीक्षाओं के सफल होने का मूल मंत्र भी जानने का अवसर मिलेगा। वरिष्ठ पत्रकार व युवा समाज सेवी डॉ अविनाश पांडेय ने कहा कि डिवाइन करियर युवाओं के भविष्य का मार्गदर्शन करेगा विद्यार्थियों के कैरियर को लेकर आशीष उपाध्याय ने जो पहल की है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है ऐसे पहल से ना केवल जिले के प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा बल्कि उन्हें अपनी मंजिल हासिल करने का अवसर भी मिलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डिवाइन पब्लिक स्कूल सभागार में रणनीति बनाई गई जिसमें रूपम मिश्रा सुमन मिश्रा कृष्णा गुप्ता शुभम श्रीवास्तव शामिल रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ