मोटर वाहन संशोधन अधिनियम, 2019 देशभर में 01 सितंबर से लागू हो गया है। इसके बाद से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी लोगों को काफी भारी पड़ रही है। इसी के तहत दिल्ली और एनसीआर के साथ ही देशभर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के धड़ल्ले से चालान भी काटे जा रहे हैं।
वहीं, अब फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर केके राव ने पीसीआर-राइडर और पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को बाइकों की चाबी चेक करने का निर्देश दिया है। ऐसा बाइक चोरी रोकने के मकसद से किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने 30 वर्ष तक के वाहन चालकों पर खास नजर रखने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में पुलिसकर्मियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगेंगी। इस दौरान उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करनी होगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि पहले पीसीआर और राइडर पर दो पुलिसकर्मी 24 घंटे के लिए तैनात होते थे। 24 घंटे ड्यूटी करना मुश्किल होता है। इसी वजह से पुलिसकर्मी अलर्ट नहीं रह पाते थे। मगर, अब इसमें बदलाव किया गया है। अब पीसीआर-राइडर के पुलिसकर्मी तीन शिफ्ट में काम करेंगे। जबकि नाकों के पुलिसकर्मी दो शिफ्ट में।
13 से अभियान
ट्रैफिक पुलिस 13 से 15 सितंबर तक नए ट्रैफिक नियमों को लेकर वाहन चालकों को जागरूक करेगी। डीजीपी मनोज यादव के निर्देश पर यह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को ये हिदायतें दीं
नाकों पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को चमकदार जैकेट पहननी होंगी। बेरिकेड पर रिफ्लेक्टर लगाने होंगे।
यदि किसी वाहन में कोई महिला, बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति बैठा हो तो उस वाहन को केवल विशेष परिस्थितियों में ही जांच के लिए रोका जाएगा
नाको पर तैनात पुलिस कर्मचारी विशेषकर दोपहिया वाहनों की चाभी को जांच कर पता लगाएंगे कि यह चाभी असली है या नकली।
बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनो पर विशेष नजर रखी जाएगी। 17 से 30 वर्ष आयु वर्ग के चालकों पर नजर रखनी होगी।
नाकों पर काली फिल्म वाली कारों को रोककर चालान करने होंगे।
एसएचओ से लेकर डीसीपी तक नाके चेक करेंगे।
पीसीआर के पुलिसकर्मी घटनास्थल से लौटकर अपने मूल प्वाइंट पर आकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देंगे।
0 टिप्पणियाँ